बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच रोमांस बढ़ता ही जा रहा है। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। इस दौरान तेजस्वी का स्टाइल भी देखने लायक होता है। ऐसा ही कुछ रिसेन्टली भी देखने को मिला, जब छोटी ड्रेस पहनकर हसीना करण के साथ डिनर डेट पर निकली थी। (फोटोज साभार - योगेन शाह)
तेजस्वी और करण की डिनर डेट
बिग बॉस 15 की विजेता बनने के बाद हर तरफ तेजस्वी प्रकाश के चर्चे हो रहे हैं। कुछ ही दिनों में वह नागिन 6 में भी नजर आएंगी। वैसे इन दिनों उन्हें बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अक्सर स्टाइलिश लुक में देखा जाता है।
छोटी ड्रेस पहन निकलीं
हाल ही में तेजस्वी को छोटी ड्रेस में करण कुंद्रा के साथ रोमांटिक डिनर डेट के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया। वहीं करण ने रेड कलर की हुडी और नेवी ब्लू जींस को वेअर किया था।
फ्लोरल प्रिंट वाली थी ड्रेस
हसीना ने जिस ब्लैक आउटफिट को पहना था, उस पर मल्टीकलर के फ्लोरल प्रिंट्स बने नजर आ रहे थे। जिसमें हल्का गुलाबी, नारंगी और ग्रीन कलर